गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में 1 से 4 सितंबर तक स्थापना दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा समारोह।

बनमनखी(पूर्णियां):-गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी में 01 से 04 सितंबर 2025 तक स्थापना दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान खेलकूद, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी, जिसमें छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

 

*1 सितंबर को होगा उद्घाटन:-* समारोह का उद्घाटन 01 सितंबर (सोमवार) को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। इसी दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत होगी। खेलकूद प्रतियोगिताएँ – 400, 200 व 100 मीटर दौड़, कबड्डी एवं क्रिकेट (लड़के व लड़कियाँ दोनों श्रेणी) सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ – क्विज़, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण और रंगोली।

*विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन:-* 02 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से “वर्तमान भारत में लोकतंत्र की चुनौतियाँ” विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी। दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक कवि सम्मेलन होगा, जिसमें स्थानीय व आमंत्रित कवि अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे।

 

*व्याख्यान और भाषा पर चर्चा:-* 03 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से “हिंदी भाषा पर व्याकरण का नियंत्रण” विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी।दोपहर 2:00 बजे से “भारतीय राजनीति में शुचिता” विषय पर व्याख्यान होगा।

 

*पुरस्कार वितरण के साथ समापन:* 04 सितंबर को समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने सभी छात्र-छात्राओं से उत्साहपूर्वक भागीदारी करने का आग्रह किया है।

#बनमनखी_पूर्णियां