कार्रवाई:6 माह में एक लाख लीटर शराब जब्त.

कार्रवाई:6 माह में एक लाख लीटर शराब जब्त.

पूर्णिया:-अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्णिया जिले की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर उत्पाद अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 6 महीने के अंदर 1 लाख लीटर से अधिक देशी- विदेशी शराब जब्त की गई है।वहीं 259 वाहनों को जब्त कर 1. 44 करोड़ की राशि कोषागार में जमा करवाया गया है।

वहीं एसपी दयाशंकर ने बताया कि देशी- विदेशी शराब को पकड़ने के लिए चेक पोस्ट पर लगातार सघन जांच अभियान के साथ-साथ थाना स्तर पर भी लगातार छापेमारी की जा रही है।इसके साथ ही देशी शराब के अड्डों को भी नष्ट किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव ने पूर्णिया की उपलब्धि की सराहना करते हुए चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाने के साथ-साथ विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से आरोपियों को मद्य निषेध कोर्ट के माध्यम से सजा दिलवाने का निर्देश दिया।