कसबा नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद पद के लिए सबके चहेते बन कर उभरे संजय मिर्धा,अन्य उम्मीदवार के बीच बढ़ गया है बेचैनी.
रिंकू मिर्धा
प्रतिनिधि,कसबा(पूर्णियां):-कसबा नगर परिषद के चुनाव में सरगर्मी धीरे-धीरे तेज होते जा रहा है.वोटिंग के लिए अब महज छह दिन शेष रह गए है.ऐसे में कसबा नगर परिषद क्षेत्र के मतदाता भी अब तक यह तय कर लिया है कि वोट किसे देने है और किसको नही देने है.बाबजुद चुनाव प्रचार में आ रहे प्रत्याशी अपने क्षेत्र के मतदाता को रिझाने,लुभाने व अपने पक्ष में वोट करवाने के लीये तमाम तरह के उपाय में जुटे हुए हैं.जानकार बताते हैं कि कसबा प्रखंड के समुचित विकास के लिए पिछले 15 वर्षो से अनवरत संघर्ष करने वाले एक मात्र नेता संजय कुमार मिर्धा है.जिन्होंने अपना तथा अपने परिवार को दरकिनार कर समाज की दुःख दर्द को बांटने के लिए हरपल तैयार रहता है.सूत्र बताते हैं कि कसबा नगर परिषद के हजारों जनता के लिए पिछले कई वर्षों से लड़ने वाल संजय मिर्धा एक मात्र ऐसे मुख्य पार्षद के प्रत्याशी हैं जिसका प्रचार वे नही बल्कि कसबा का वोटर करने में लगे हुए हैं.जानकारी हो कि पिछले 15 वर्षो से लगातार कसबा व्यवसायी संघ के बतौर अध्यक्ष रहते हुएसंजय मिर्धा ने हजारों हज़ार लोगों को सहयोग करने का काम किया है.इधर कसबा नगर परिषद के मतदाता ने भी अब मूड बना लिया है कि कसबा के सभी चौक चौराहे,सरकारी कार्यालय में शौचालय,जल निकासी की स्थायी समाधान ,पक्की सड़क ,पक्की नाला का निर्माण करने वाला को हिं नगर परिषद अध्यक्ष बनाया जाएगा.जिसमें संजय मिर्धा का नाम जबसे ऊपर है.लोगों का मानना है की कसबा के ऐसे चौकीदार को मुख्य पार्षद पद की जिम्मेदारी देंगे जो निभा सके.बहरहाल आगामी 10 तारिख पर सबकी निगाह टिकी हुई है.इधर संजय मिर्धा की बढ़ रही जनाधार से कुछ लोग परेशान भी है.देखना दिलचस्प चुनाव परिणाम के बाद होगा.