कर्तव्य समझ करें मतदान_लोकतंत्र होगा मजबूत

हरमुढ़ी पंचायत में संगोष्ठी कर मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील

बनमनखी (पूर्णिया)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को हरमुढ़ी पंचायत स्थित बाबा दिना बाबाभद्री मंदिर परिसर में लोकमत परिष्कार के बैनर तले मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदार नागरिकता की भावना विकसित करना था।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विधानसभा संयोजक रंजीत गुप्ता ने कहा कि “मतदान केवल अधिकार नहीं, राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी भी है।” उन्होंने सभी नागरिकों से शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की।

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि “विकसित भारत के लिए जागरूक मतदाता ही आधार हैं। सुशासन का मार्ग विवेकपूर्ण मतदान से ही तय होता है।”

संगोष्ठी में धीरज झा, शशिशेखर कुमार, कुमार गौरव, नीरज कुमार, प्रहलाद कुमार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवा एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने संदेश दिया —

 “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान।
कर्तव्य समझ करें मतदान, लोकतंत्र होगा मजबूत।”

#abvp_banmankhi#banmankhi_news#bihar_assembly_elections_2025#editor_sunil_samrat#सम्पूर्ण_भारत
Comments (0)
Add Comment