करो योग रहो निरोग के नारे के साथ पुलिस लाइन में आयोजित हुआ योग प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

करो योग रहो निरोग के नारे के साथ पुलिस लाइन में आयोजित हुआ योग प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

एटा:— प्रातः काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन प्रांगण में योग सेवा समिति एटा के अध्यक्ष यशवीर सिंह एडवोकेट द्वारा योग के बारे में प्रशिक्षण कर रहे रिक्रूटो द्वारा जवानों एवं उनके परिवारों को योग के बारे में बताया गया वह योग की महत्ता का प्रकाश डाला गया , इस अवसर पर पुलिस लाइन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एटा में योग गुरु एडवोकेट यशवीर सिंह उर्फ बाबा वकील साहब ने अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए एक नैरा दिया है “करो योग, रहो निरोग” के नारे के साथ आजपुलिस लाइन एटा में आयोजित हुआ योग प्रशिक्षण, पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों ने लिया योग शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा

आपको अवगत करा कि आज अलख सुबह एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद की पुलिस को फिट रखने के लिए कराया गया योग शिविर का आयोजन, एटा एसएसपी अपनी पुलिस को फिट और मानसिक तनाव को कम करने के लिए ऐसे कार्यकम अक्सर कराते रहते है आजकल आप देखते है कि कई पुलिसकर्मी तनाव में आकर अक्सर कर आत्महत्या की घटनाएं भी बढ़ती हुई नजर आ रही है एटा जनपद में भी डेढ़ हफ्ते के भीतर 2 पुलिस कर्मियों ने भी आत्म हत्या कर चुके है अगर प्रदेश की बात करें तो आत्म हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है जिसमे ये योग प्रक्रिया अपने शरीर को तो फिट रखती ही है उसके अलावा मानसिक तनाव भी कम करती है, ये योग पुलिस के लिए ही नही अपितु हर वियक्ति के जीवन मे योग राम बाण साबित होगा, पुलिस कर्मी और जनपद के लोग एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह के इस कार्य की काफी प्रशंसा कर रहे है। पुलिस कर्मी लाइन प्रांगण में योग सेवा समिति एटा के अध्यक्ष योग गुरु एडवोकेट बाबा यशवीर सिंह ने योग के बारे में प्रशिक्षण कर रहे रिक्रूटो द्वारा जवानों एवं उनके परिवारों को योग के बारे में बताया गया वह योग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया , इस अवसर पर पुलिस लाइन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे है।