*एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जुटा बनमनखी, बूथ स्तर तक संगठन मज़बूत करने का संकल्प.*

बनमनखी (पूर्णिया):सोमवार शाम करीब 5 बजे अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया की अध्यक्षता में भाजपा नगर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया गया।

 

बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 25 अगस्त को बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाना रहा। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और जनता के बीच एनडीए की उपलब्धियों को पहुँचाने पर चर्चा की गई।

 

बैठक में मौजूद नगर मंडल पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, BLA-2 सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

 

इस अवसर पर स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विधानसभा प्रभारी विजय राय, वरिष्ठ नेता अजय सिंह, अवधेश साह, रमेश मंडल, दिलीप झा, मनोज सिंह, अरुण सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि “एनडीए की जीत जनता के विकास का मार्ग है।”

#banmankhi_news#purneaBanmankhi NewsSampurn Bharat Newssampurnbharat.com