एजेएम कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्या के साथ अभाविप ने किया वृक्षारोपण.

एजेएम कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्या के साथ अभाविप ने किया वृक्षारोपण.

बनमनखी(पूर्णिया):-अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनन्दी जानकी महिला महाविद्यालय बनमनखी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत प्रधानाचार्य प्रो महेंद्र राय के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया.मौके जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत 9 से 15 जुलाई तक कॉलेज परिसरों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम है.

विश्व का परिस्थितिजन्य पर्यावरण संकट किसी से छुपी नहीं है.विद्यार्थी परिषद अपने पर्यावरण संरक्षण के दायित्व को समझ रहा है, इसलिए मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम तय किया गया है. प्रत्येक छात्रों को अपने घर और आसपास वृक्षारोपण और संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए.

काॅलेज अध्यक्ष जीवछ कुमार ने कहा कि पर्यावरण संकट से जीव जंतु संकट में है.इसलिए पर्यावरण संरक्षण हमारा परम दायित्व होना चाहिए.विद्यार्थी परिषद का मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम सराहनीय कदम है.इस मौके पर जिला सोशल मीडिया संयोजक सह छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, जिला एसएफएस प्रमुख कुमार गौरव, नगर सह मंत्री धीरज कुमार रवि, कॉलेज अध्यक्ष जीवच कुमार यादव, कॉलेज उपाध्यक्ष नीरज कुमार, कॉलेज मंत्री चंदन मेहरा, कार्यालय सह मंत्री विजय पासवान सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.