बनमनखी(purnea):-बनमनखी अनुमंडल सहित पूरे जिले की सभी जनवितरण प्रणाली दुकानें आगामी एक अगस्त से लेकर छह अगस्त तक बंद रहेगी.इसको लेकर बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिलाधिकारी पूर्णियां को लिखित जानकारी फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के द्वारा दे दिया गया है.उक्त जानकारी फेयर प्राइस डीलर एसोशिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल सचिव कालानंद सिंह ने दिया.उन्होंने बताया कि संघ के नौ सूत्री मांगों को लेकर आगामी दो अगस्त को दिल्ली के रामलीला से सांसद भवन तक पैदल मार्च एवं सांसद भवन घेराव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
निर्धारित कार्यक्रम में बनमनखी अनुमंडल सहित पूरे जिले के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार हिस्सा लेंगे. जिस वजह से आगामी एक अगस्त से छह अगस्त तक जिले की सभी दुकानें बंद रहेगी.उन्होंने बताया की आगामी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जिले के सभी डीलर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे.उन्होंने बनमनखी सहित पूरे जिला के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आह्वान करते हुए कहा कि अपने हक हुक़्क़म व अधिकार के लिए संघ के केंद्रीय व राज्य नेतृत्वकर्ता द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है.
हम सभी को एकजुट होकर संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी व राज्य स्तरीय अधिकारियों के कदम से कदम मिलाकर लड़ना होगा तभी हम सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के नो सूत्री मांगे पूरी होगी.इधर बनमनखी अनुमंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह,महामंत्री हरी लाल राम,संगठन मंत्री रंजना भारती ने संयुक्त रूप से बताया कि जनवितरण दुकानें बंद रहने की जानकारी बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी जा चुकी है.
31 जुलाई को सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.जहां संघ द्वारा पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में दो अगस्त को शामिल होकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा.इस मौके पर संघ के सदस्यों में निर्मल झा,विजय कुमार मंडल,बंटी कुमार,संजय कुमार मंडल,रामानंद साह,चंदर प्रसाद साह,सनजय साह,अखिलेश पासवान,सत्यम कुमार, सोनेलाल कुमार,शिव शंकर ऋषि,रामखेलावन शर्मा, जविना खातून,शिवानी कुमारी आदि मौजूद थे.