प्रतिनिधि,बनमनखी:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव धीरज कुमार भाष्कर के दिशा निर्देश पर रविवार को बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित आम्रपाली नगर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यशाला में अम्रपाली नगर के सेक्स वर्करों को उनके अधिकारों, सेक्स वर्कर की मिलने वाले मान्यता पत्र,पुलिस के अधिकार और दायित्वों,कानून के तहत उन्हें क्या अनुमति है आदि विषय की विस्तार से जानकारी दिया गया.
इसके अलावा सेक्स वर्कर्स को यह भी जानकारी दिया गया कि किसी तरह की कोई समस्या या परेशानी होने वे किस तरह न्यायालय समद ले सकते हैं.मौके पर उन्हें अपना अधिकार और वैध तरह से व्यापार करने की आजादी तथा पुलिस के हाथों अनावश्यक उत्पीड़न को रोकना के लिए टिप्स दिए गए.
मौके पर पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा आम्रपाली नगर में कार्यरत सेक्स वर्कर प्रपत्र भी भरा गया.इस अवसर पर अधिवक्ता जियाउर रहमान,विकास राज,विधिक स्वयं सेवक दिलीप कुमार,बनमनखी थाना के पदाधिकारी के अलावा नगर पंचायत कर्मी मनोहर गुप्ता आदि मौजूद थे.