पूर्णियां(बिहार):-गुरुवार को बनमनखी के एक निजी क्लिनिक में एक मरीज की मौत के बाद परिजन सहित स्थानीय लोगों द्वारा जमकर हंगमा किया गया.आक्रोशित लोगों की तेवर को देख जहां क्लिनिक के स्टाफ मौके से नो दो ग्यारह हो गए वही क्लिनिक संचालन चिकित्सक डॉ मो नेहाल अख्तर खुदबखुद अपने कक्ष में कैद हो गया.इधर सूचना मिलते हीं घटना स्थल पर पहुची बनमनखी पुलिस द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को सबसे पहले समझा बुझाकर शांत कराया गया.बताया गया कि बाद में बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन के निर्देश पर बनमनखी पुलिस द्वारा खुद अपने वैन पर मृतक के शव को लादकर उसके घर तक पहुचा दिया गया.
मृतक का पहचान नगर परिषद वार्ड नंबर 9 निवासी भोला भगत के रूप में किया गया है जो बनमनखी बस पड़ाव अतीत गिट्टी सीमेंट का डिपो का संचालन करता था.इधर मृतक के परिजनों में पुत्र राजा भगत,पुत्री मुस्कान व एकता भगत द्वारा चिकित्सक डॉ निहाल अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा मेरे पिताजी को जानबूझकर हत्या कर दिया है.
उनका कहना था कि डा निहाल अख्तर ने जानबूझकर मेरे पिता जी को गलत दावा दिया जिसके कारण उसकी मौत हुई है. उन्होंने स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की पुलिस दोषी डॉक्टर को बचाने और हम पीड़ित लोगों की आवाज को दबाने के प्रयास में है.मृतक भोला के पुत्र व पुत्री ने कहा कि मेरे पिताजी जब खुद क्लिनिक तक एसक्युटि चलाकर गए थे.तो उसकी अचानक मौत कैसे हो सकता था.उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी जांच कराने क्लिनिक गए थे लेकिन ने वहां के चिकित्सक ने उन्हें आधा घंटा के अंदर मौत की नींद सुला दिया.
क्लिनिक पहुची पुलिस से हमलोग शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस हमलोगों की एक भी बात नही सुनी और दोषी चिकित्सक के इशारे पर मेरे पिताजी के शव को जबरन अपने वाहन पर लादकर घर पहुचा दिया गया.उन्होंने मामले में वरीय प्रशासन से हस्तेक्षप की मांग किया है.इधर खबर प्रेषण तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक डा नेहाल अख्तर के पक्ष से महाराजगंज एक पंचायत के एक जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों के द्वारा मामला को सेटलमेंट कराने के लिए मृतक के परिजनों पर स्थानीय व्यक्ति के द्वारा दबाब सहित रुपया लेकर मामले को रफादफा करने का प्रयास जारी है.
मामले में पूछे जाने पर चिकित्सक नेहाल अख्तर ने कहा कि मरीज की मौत अत्यधिक रक्तचाप बढ़ जाने के कारण हार्ट अटैक से हुई है.इसमें मेरा कोई दोष नही है.वही मामले में पूछे जाने पर बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने कहा कि क्लीनिक पर उपचार के दौरान भोला भगत नामक व्यक्ति की मौत हुई है.घटना के बाद क्लिनिक के बाहर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया.बाद में मृतक के परिजनों द्वारा शव को अपने घर लेकर चला गया.मामले में अब तक किसी तरह का आवेदन नही मिला है.यदि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिया जाता है तो विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.