*एकलव्या किक्रेट टूर्नामेंट सीजन-4 के पहले दिन एसपी सुपौल बनाम पूर्णियां के बीच हुआ मुकाबला,एसपी सुपौल ने 8 रन से जीता मैच.*

सुनील सम्राट, बनमनखी(पूर्णियाँ):-बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के सुमरित उच्च विद्यालय के क्रिडा मैदान में एकलव्या किक्रेट टूर्नामेंट सीजन 4 के तहत टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेगे. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि व मुख्य पार्षद संजना देवी के द्वारा मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया गया.

 

 

मौके पर विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष प्रमिला देवी पूर्व पार्षद अजय कुमार सिंह,अमितेश सिंह आदि मौजूद थे.मौके पर विधायक श्री ऋषि द्वारा बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया गया.पहला मैच पूर्णियाँ व एसपी सुपौल के बीच खेला गया.बल्लेबाजी करते हुए एसपी सुपौल ने निर्धारित 16 ओवर में 110 रन बनाया.

 

 

 

जिसके जवाब में पूर्णियाँ टीम 102 रनों पर ही सिमट कर रह गयी. इस तरह से एसपी सुपौल टीम ने 8 रनों से मैच जीत लिया.वही इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंजर रहे.जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिया.जिन्हें फदरी बैकरी के संचालक मो जावेद अख्तर के द्वारा ग्यारह सौ का भेंट स्वरूप दिया गया. एकलव्या क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक रोशन सिंह व गौरव सिंह ने बताया कि अगला मैच निक्कु अलेवन अररिया व डीएफयूसी सिलीगुड़ी के बीच खेला जाएगा.

Bihar newsEklavya cricket turnamentmla krishn kumar rishiPurnea newsSabhapati Sanjana Devi