इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा 10 दिसम्बर को विश्व मानवाधिकार दिवस की वर्ष गाँठ मनायी गयी, पेड़ो को लगा लोगो को किया जागरूक , दिया पर्यावरण को बचाने का निर्देश।
वाराणसी :- इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से विश्व मानवाधिकार दिवस की वर्ष गाँठ पर वाराणसी जिले के जिला अध्यक्ष सजंय मिश्रा जी, स्वस्थ प्रकोष्ठ डॉ मेवा लाल जी, जिला उपाध्यक्ष रोहित जयसवाल जी व राजेश जयसवाल जी, जिला संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ अंकित सिंह जी, जिला महासचिव अरुण कुमार जी, जिला प्रवक्ता अरविंद गुप्ता जी, तहसील उपाध्यक्ष बब्लू प्रजापति जी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने पेड़ो को लगाया और लोगो को जागरूक किया कि वह भी पर्यावरण की संरक्षण करे ताकि आने वाली पीढ़ी हमे याद रखे। जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने यह भी बताया कि हमारे जीवन मे इन पौधों का क्या महत्व हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम पर्यावरण की सुरक्षा नही करेंगे तो पर्यावरण भी हमारे लिए आक्सीजन प्रदान नही करेगा। इसलिए हम सभी को मिल कर एक हो कर पर्यावरण को बचाना चाहिए।
*क्या हैं मानवाधिकार ?*
वाराणसी जिले के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा जी ने मानवधिकार के बारे में बताया कि मानव के अधिकारों का हनन अगर शासन-प्रशासन या किसी रसूख दार के द्वारा होता हैं तो उसकी हनन की आवाज उस गरीब की सुनवाई की जाती हैं। मानवाधिकार एक प्रकार का ऐसा संगठन हैं जो गरीबो के लिए हमेशा त्तपर रहता हैं इसका किसी भी राजनीतिक पार्टियों से कोई भी लेना देना नही होता हैं। जिला अध्यक्ष जी ने यह भी बताया कि लोग अगर किसी प्रकार से शासन- प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किये जाते हैं तो आप बिना किसी रोक टोक के हमारे पास आ सकते हैं हम आपकी आवाज बन आपको न्याय दिलाने में आपका सहयोग करें।