*आप चुनाव में जिसका बटन दबाते हैं वही राजा बन जाता है, लेकिन गलत बटन दबा कर आप खुद को भिखारी बना लेते है:प्रशांत किशोर*

*आप चुनाव में जिसका बटन दबाते हैं वही राजा बन जाता है, लेकिन गलत बटन दबा कर आप खुद को भिखारी बना लेते है: प्रशांत किशोर*

प्रतिनिधि,सारण(बिहार):-जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कुर्त्ता-पैजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंद्रा आवास नहीं मिल रहा है, वो दिलवा दीजिए। आप इस तरह मांगते है जैसे आप भिखारी हो। आपको बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गाँधी जी ने राजा बनाने का अधिकार दिया है। आप जिसका बटन दबा देते हैं, वही राजा बन जाता है।

लेकिन, जिस दिन आप बटन दबाने जाते हैं उस दिन आपको अपनी समस्या नहीं दिखाई देती है। उस दिन आपको दिखाई देता है अपनी जाति, अपना धर्म, भारत – पाकिस्तान, मोदी का चेहरा, और लालू लेकिन अपने बच्चे का चेहरा नहीं देखते हैं। हम इसलिए पदयात्रा कर रहे हैं और आप लोगों को समझा रहे हैं कि यदि आप अपने लड़कों की चिंता नहीं करेंगे तो कोई दल या कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।