*आपलोगों को अपने अंदर की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत:राजस्व अधिकारी*

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूणिया):-बनमनखी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदपुर भंगहा जनकीनगर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजित किया गया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारतद्वाज,बीआरपी घनश्याम सिंह, मुखिया भीखन राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.

 

 

आरओ बालकृष्ण भारतद्वाज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं इस देश के भविष्य हैं, छात्र-छात्राओं को अपने अंदर में छिपे प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है.बिहार सरकार शिक्षा क्षेत्र में अनेकों योजनाएं आपलोगों को पठन-पाठन के लिए धरातल पर उतारने का काम किया है.जिसका शतप्रतिशत लाभ उठाएं.

 

 

 

इस मौके पर ललन कुमार, आशीष कुमार यादव,शिक्षक मनोज कुमार, अजित कुमार, कुमारी रोचक,कुणाल देव,धनराज कुमार,प्रतिभा कुमारी, धीरेन्द्र कुमार, देवकी देवी,मो.गुलाम सरवर,सोनम कुमारी,सेफा खातुन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

#purnea#ReporterBanmankhi NewsBreaking News