आज बनमनखी में चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान
Purnia: घर घर पहुंचा दो संदेश – वोट दो, वोट दो, नर हो या नारी- वोट देना सब की जिम्मेवारी, पहले मतदान- फिर जलपान आदि नारों से पिपरा ग्राम पंचायत का क्षेत्र गूंज उठा। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बनमनखी प्रखंड के ग्राम पंचायत पिपरा में उच्च विद्यालय ढोढाय पिपरा के छात्र-छात्रा एवम शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व स्वीप नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बनमनखी अमित कुमार ने की। उनके साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार एवं स्वीप कमिटि के सदस्य शिक्षक डॉ तरुण सिंह भी चल रहे थे। नोडल पदाधिकारी ने कहा मतदान लोकतंत्र की आत्मा है मेरा लक्ष्य है बनमनखी विधानसभा के घर-घर तक मतदान का संदेश पहुंचा दिया जाए ताकि इस चुनाव में पिछले चुनाव से मतदान का प्रतिशत बढ़े। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, अजय पासवान, नीरज रंजन, कौशल कुमार, राजेश कुमार, शंभू कुमार, नीतू राय, पुस्तकालयाध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, प्रधान लिपिक अमित कुमार झा, परिचारी विनोद पासवान आदि ने सराहनीय योगदान दिया।