आज पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में विद्या विहार इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

सम्पूर्ण भारत :- आज पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में विद्या विहार इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।होली मिलन के इस कार्यक्रम में पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक रमेशचंद्र मिश्रा एंव पूर्णियां जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नियाज अहमद ने समारोह की अगुवाई की तथा सामिल सभी अतिथियों को रंग अबिर लगा कर होली की बधाई दी।

पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित इस होली मिलन समारोह मे सर्वप्रथम द्वीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई उसके बाद फनीश्वरनाथ रेणु के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई ।फिर होली के गानों पर झुमते हुए सबों ने एक दूसरे को रंग अबिर लगाकर रंगोत्सव की बधाई दी । फिर अखाड़े में नारियल फोड़कर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए दो दर्जन पहलवानों ने अखाड़े में अपनी ताल ठोकी ।                                                                                    कुश्ती प्रतियोगिता के इस दंगल का होली मिलन समारोह में आए अतिथियों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नियाज अहमद कर रहे थे तो वहीं कुश्ती प्रतियोगिता के रेफरी की भुमिका मे पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ के सचिव अमरकांत झा एवं सतिश कुमार (सदस्य, बिहार राज्य कुश्ती संघ) उपस्थित थे साथ ही साथ अतिथियों का सत्कार कुश्ती संघ के संरक्षक राजेश मिश्रा, नन्दकिशोर सिंह एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव कर रहे थे। मुख्य संरक्षक रमेश मिश्रा को गुलाब फूल देकर संरक्षक नंदकिशोर सिंह ने स्वागत किया तथा सभी अतिथियों का परिचय करवाया।कार्यक्रम के उपरांत सभों ने मिलकर पूर्णियाँ मांगे एयरपोर्ट के लिए नारा लगाया तथा कल होने वाले ट्विटर टेंड के लिए संकल्प लिया।
होली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में तिवारी बाबा जी महाराज पूर्व चेयरमैन शाहिद रजा, आदित्य केजरीवाल, पंकज कुमारी,रंजना सिंह,चंदा देवी, स्वाति वैश्यंत्री, संतोष भरत सरिता राय, राकेश कुमार, नन्दू सिंह,ईस्लामुद्दीन,अमित कुंवर, श्री राम सेवा संघ के संरक्षक राणा प्रताप सिंह, साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तेरापंथ युवक परिषद के रुपेश डूंगरवाल ,प्रसिद्ध चित्रकार राजीव राज, समाजसेवी तौफीक आलम,आदि समेत इस कार्यक्रम में शहर के सभी क्षेत्रों के बुद्धिजीवी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लड़कियों की टीम अलग थी और लड़कों का टीम अलग था। जिले के कई इलाकों से कुश्ती के पहलवानों ने यहां अपना जौहर दिखाया।

कुश्ती संघ द्वारा पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट का बैनर लगाया गया था तथा सभी खिलाड़ियों एवं आए हुए अतिथियों ने मिलकर पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट और लेकर रहेंगे एयरपोर्ट “के नारेबाजी से मैदान को गुंजायमान कर दिया। पुणे एयरपोर्ट को लेकर अब घर-घर स्कूल स्कूल तथा हर एक प्रकार की संस्थाओं से आवाज आने लगी है ऐसा लोगों को महसूस होने लगा है कि एयरपोर्ट की नितांत आवश्यकता है पूर्णिया को ।

 

आपका
नियाज अहमद
अध्यक्ष
पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ
सम्पर्क सुत्र- 8873577055