आईएएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने शगुफ्ता बानो को स्कूल आने जाने के लिए दिया साईकिल

आईएएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने शगुफ्ता बानो को स्कूल आने जाने के लिए दिया साइकिल

 निज संवाददाता एटा(उत्तर प्रदेश):-जनपद एटा के 43 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के समय छात्रा शगुफ्ता बानो द्वारा 39 का पहाडा बिना रूके सुनाने पर कमांडेंट आदित्य प्रकाश वर्मा जी ने अत्यंत विलक्षण प्रतिभा की बेटी शगुफ्ता बानो को कक्षा 9 से लेकर कैरियर बनाने की जिम्मेदारी उठाने का वायदा किया गया था।

उस को लेकर दिनाँक 09-04-2022 को अपने पूर्व में दिये वादे के अनुसार पीएसी परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा शगुफ़्ता बानो पुत्री शकील निवासिनी कांसीराम कॉलोनी जनपद एटा के सबसे अच्छे विद्यालय श्री रामबाल भारती इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में उसके साथ जाकर प्रवेश दिलाया

विद्यालय में एक वर्ष की फीस एडवांस में जमा की, मेरे इस प्रयास को और सार्थकता मिली जब विद्यालय के प्राधानाचार्य द्वारा एडमिशन फीस को भी माफ कर दिया गया।आज घर से स्कूल में पढने आने जाने के लिए एक अच्छी सी साइकिल खरीद कर देने मे आदित्य प्रकाश वर्मा जी ने जिम्मेदारी को उठाया है।

औरआपको बता दें कि पीएसी अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा जी के क्रिया कलापों को हर वर्गों के लोग सहराना करते हैं।