*आंदोलन को असरदार बनाने को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया गया बैठक.*

प्रतिनिधि,बनमनखी:प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बाग लिया.बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि हमलोगों ने संघर्ष के बल पर सरकार से लड़कर अपनी जीत हांसिल की है.वर्तमान समय मे समस्या और भी अधिक बढ़ते जा रही है.जिसका निराकरण के लिए हम सभी को न केवल एक जुट होना पड़ेगा बल्कि कमर कस कर मैदान में उतर कर आर पार की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि 4 जून को जिला मुख्यालय में भव्य रूप से धरना दिया जाएगा जिसमे बनमनखी से अधिक से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिका सामिल होकर अपने हक हुक़्क़म की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे.इसके अलावा प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में ठोस व कुशल रणनीति तैयार किया गया.बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार के अलावे प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष मनीषी मुन्ना,मीडिया प्रभारी धीरज कुमार, भूतपूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी मंडल, सक्रिय सदस्य हर्षवर्धन राय, चन्दन कुमार साह, राजेश रंजन, शंभु राम,मागेन प्रसाद शर्मा, शशिकांत सुमन, फहीम अहमद,अमित कुमार, प्रतोष सिंह, कुन्दन कुमार दास, चन्द्रशेखर कुमार,अमित राज, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, पिंकी कुमारी,सुभाष कुमार पासवान के अलावा सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे.