अख़्तियारपुर के ग्रामीणों ने चंदा जमा कर सड़क बनाने को हैं मजबूर, कहा विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार.

अख़्तियारपुर के ग्रामीणों ने चंदा जमा कर सड़क बनाने को हैं मजबूर, कहा विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार.

सरसी(पूर्णिया):बनमनखी विधानसभा अंतर्गत मझुआ प्रेमराज पंचायत के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मती का बीड़ा उठाया है के लिए सभी ग्रामीण आपस में चंदा इकट्ठा कर जेसीबी एवं व्यक्तिगत श्रमदान के द्वारा से चलने योग्य बनाने का निर्णय लिया है| इस सड़क होकर पंचायत के वार्ड 1 एवं 2 अख्तियारपुर पश्चिम गांव को स्टेट हाईवे 77 से जोड़ने वाली इस सड़क की लंबाई लगभग 1.5 किलोमीटर है| जो बरसात के मौसम में कीचड़ युक्त हो जाता है| ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने यह फैसला लिया है कि अगर विधानसभा चुनाव तक इस सड़क के निर्माण का कार्य नहीं होता है तो हम लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।10 वर्ष पूर्व ईट सोलिंग से निर्मित यह सड़क अब पूर्ण से जर्जर हो चुकी है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। शरद की दुर्दशा को देखते हुए ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर जेसीबी एवं श्रमदान के माध्यम से जर्जर सड़क पर जगह जगह मिट्टी डालकर चलने योग्य बनाने की ठानी है। इस कार्य में समाजसेवी मोo मिंटू, नूर आलम, मोहम्मद शाहिद, मोo जफर, मोo इसहाक, मोo लालीन, मोo एनूल, मोo इसराफिल, मोo सोहेल, मोo रब्बानी के अतिरिक्त समस्त ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य में अपना श्रमदान दे रहे थे।

सड़क निर्माण के संबंध में क्या कहते हैं स्थानीय विधायक:

कृष्ण कु० ऋषि

विधायक सह मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि इस सड़क के निर्माण संबंधी सभी प्रक्रियाए पूर्ण कर ली गई है तथा जल्द ही इसके निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।