*अयोध्या में हुई रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा,मलिनियाँ के युवाओं ने निकाला भव्य शोभायात्रा.*

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-एक तरह जहां अयोध्या में रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ बनमनखी अनुमंडल के मालिनियाँ वासियों ने ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में भजन किर्तन का आयोजन कर पूरे इलाका को भक्तिमय बना दिया.दरअसल अयोध्या में राम लाला के बिराजमान की खबर से उत्साहित मालिनियाँ गांव के युवाओं ने उस छन को यादगार बनाने की बीड़ा उठाया.

 

 

गुडडू कुमार राय के नेतृत्व में गांव के दर्जनों युवाओं ने 22 जनवरी को यादगार बनाने के लिए जहां हर घर को सजाने एवं ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया तो वहीं भव्य रामलाला की शोभायात्रा के बाद भजन कीर्तन का आयोजन प्रसिद्ध हनुमान स्थान पर किया गया.जिसमें पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामवासी सामिल होकर गांव की सुखशांति एवं उन्नति की दुवा प्रभु श्री राम एवं भक्त हनुमान से मांगा.इधर राम लाला के शोभायात्रा में सैकड़ों लोग गांजे बाजे के साथ निकल पड़े,पूरे गांव का भ्रमण किया गया.

 

 

शोभयात्रा में शामिल राम भक्तों ने जहां जय श्री राम,जय श्री हनुमान एवं भारत माता की जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय कर दिया वही राम भक्ति के धुन पर थिरकते युवाओं को देख हर कोई झूम उठा.कार्यक्रम के अंत प्रसाद वितरण किया गया.कार्यक्रम में सरपंच जवाहर प्रसाद राय,भूमेश्वर राय,भोला राय,रघुनंदन राय,सदानंद राय,संजय राय,गुड्डू राय,रूपेश राय,सिपक राय,चुन्नू राय,बिनोद राय,गौतम कुमार,बंदन राय,नीरज कुमार,धीरज कुमार,राहुल कुमार आदि ग्रामवासी व युवाओं ने बढ़चढ़ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

#ReporterBiharPurnea newssdm banmankhisdpobanmankhi