*अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर, सिकलीगढ़ के नरसिंह मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन.*

(S.K.SAMRAT)

बनमनखी(पूर्णिया):-भक्त प्रहलाद नगरी सिकलीगढ़ धरहरा में भक्त प्रहलाद ट्रस्ट विकास समिति की ओर से अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम के अवसर पर मंदिरों एवं मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया.कार्यक्रम में रामायण पाठ का आयोजन किया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा.जय श्री राम ,भारत माता की जय ,वंदे मातरम के गगन भेदी जय घोष से वातावरण गूंजायमान हो गया गया.

 

भक्त प्रहलाद ट्रस्ट के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा बनमनखी के 30 कार सेवकों को जो 6 दिसंबर को अयोध्या पहुंचकर विवादित ढांचा तोडने में अपना सहयोग दिया था उन कार सेवकों को समारोह आयोजित करके अंग वस्त्र एवं माला पहनकर सम्मानित किया.खीर महाभोग का प्रसाद वितरण किया गया.संध्याकालीन समय में 551 दीप प्रज्वलन कर पटाखे जलाए गए.

 

प्राण प्रतिष्ठा के इस इस ऐतिहासिक क्षण में प्रहलाद ट्रस्ट समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह,उपाध्यक्ष नितिन जायसवाल,मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह ,संतोष चौरसिया ,मंटू दास ,

 

अमितेश सिंह ,सुरेंद्र शाह ,कंचन कुमार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सानू सिंह,विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अभिषेक सिंह,जीवछ कुमार ,विशाल कुमार,संघ के खंड कार्यवाह अमित कुमार,मंटू दास, विक्की गुप्ता ,मनोज केसरी सहित हजारों राम भक्त उपस्थित रहे.

 

ABVPAdvocateBiharBihar newsBreaking NewsIndiaPMO India