अभाविप बनमनखी के कार्यकर्ता 64 वां प्रांतिय अधिवेशन के लिए हुए रवाना

बनमनखी पुर्णिया, छपरा में हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रातिय अधिवेशन में भाग लेने के लिए वृहस्पतिवार को बनमनखी जं रेलवे स्टेशन से दर्जनों की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रवाना हुए। रेलवे स्टेशन परिसर के पास अभाविप के पुर्व नगर मंत्री व छात्र नेता साजन कुमार ने इन कार्यकर्ता का स्वागत किया। विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री विशाल कुमार ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रांतिय अधिवेशन इस वर्ष छपरा में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद भारत का नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। कश्मीर हो या गुवाहाटी अपना देश अपना माटी के रूप में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मोजूद है.देश का कोई कोना हो देश भक्ति में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव आगे रहते हैं। अभाविप के नगर मंत्री साजन कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा संगठन से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ.वही कॉलेज अध्यक्ष जिवछ यादव ने कहा कि अधिवेशन में विभिन्न प्रकार के सत्र चलेंगे, अधिवेशन प्रदर्शनी में लोक कला एवं सांस्कृतिक कला व बिहार की विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।इस मौके नगर मंत्री स्वदेश कुमार,सिंगर रूची ठाकुर,कोमल कुमारी, कॉलेज मंत्री अंकुर कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष दिपक कुमार, मुन्ना कुमार, सुशांत भारती,अमन कुमार,कुन्दन कुमार साह, आदित्य कुमार, दर्जनों कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं प्रांतिय अधिवेशन के लिए रवाना हुए,