बनमनखी पुर्णिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बनमनखी के द्वारा दिन-गुरूवार को नगर मंत्री स्वदेश कुमार के अध्यक्षता में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई बनमनखी के कार्यकर्ताऔ एवं आम छात्रौ के द्वारा बनमनखी के स्वामी विवेकानंद चौक पर स्वामी विवेकानंद जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाया । वही नगर सह मंत्री विशाल कुमार सिंह ने कहा कि 12 जनवरी 1863 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता मे जन्म लिए युवाऔ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी का सिर्फ जयंती मनाने भर से हमारा कल्याण नही होगा बल्कि स्वामी जी के बताए हुए मार्गौ पर चलना होगा तब हमारे राष्ट्र और समाज का कल्याण होगा, वही कॉलेज अध्यक्ष जिवछ यादव ने कहा कि जिस प्रकार वीर हनुमान भगवान राम के कार्य हेतु सीता की खोज मे समुद्र को लांघकर सीधे रावन की लंका में पहूॅच गये थे । वैसे ही विवेकानंद ने भारत के स्वाभिमान का चीरहरण करने वाले यूरोप – अमेरिका के विश्व धर्म सम्मेलन मे हमारे लिए अतिशय कष्टप्रद समुद्र यात्रा की तथा सीधे शिकागो पहूॅचे थे । उन्होंने वहाॅ की धर्मसभा में अपने ज्ञान व वीरता का परिचय देकर भारत के स्वाभिमान का परचम लहराया था, और सिंहगर्जना की थी इसलिए हम भी आप सभी युवा से आज संकल्प लेने को कहता हूॅ कि जहां कहीं भी कुछ भी गलत हो रहा हो उसके खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करें ।इस मौके पर नगर सह मंत्री अभिषेक यादव, कॉलेज मंत्री अंकुर कुमार, कॉलेज सह मंत्री सुशांत भारती, कुन्दन कुमार, दिलखुश कुमार,कॉलेज छात्रा प्रमुख रूची कुमारी,कोमल कुमारी,रिमझीम कुमारी,राखी जायसवाल, अंजली गुप्ता,सपना कुमारी, दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे।।।