अभाविप का ऑनलाइन सदस्यता अभियान जारी,30 सितंबर चलेगा अभियान.
बनमनखी(पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ऑनलाइन सदस्यता अभियान गत 11 सितम्बर से लगातार जारी है. जो आगामी 30 सितम्बर को सम्पन्न होगा.उक्त जानकारी विद्यार्थी परिषद के नगर सदस्यता प्रमुख सह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने दिया.
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शनिवार को बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरे लाल मेहता महाविद्यालय परिसर में ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया गया है.उन्होंने कहा कि दलगत राजनीतिक से ऊपर उठकर राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता प्रत्येक वर्ष होता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन सदस्यता चलाई जा रही है.
इससे पूर्व छात्र-छात्राओं से सदस्यता शुल्क 5 रूपया, प्राध्यापक एवं सहयोगी के लिए 100 रूपया निर्धारित था.लेकिन इस वर्ष माँफ कर दिया गया है. यानी ऑनलाइन सदस्यता निःशुल्क रूप से लिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के विचारधारा मजबूत करने, अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने एवं शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए छात्र-छात्राओं को अवश्य हीं सदस्यता ग्रहण करना चाहिए.
इस मौके पर नगर मंत्री साजन कुमार, नगर सदस्यता सह प्रमुख जीवछ कुमार,वैष्णवी कुमारी,काॅलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अमर, विशाल कुमार सिंह, विजय पासवान सहित दर्जनों छात्र – छात्राएँ मौजूद थे.