अब गूगल फोटोज़ नहीं दिखाएगा आपके पुराने फोटो! जानिए क्या है वजह

जियो डेस्क – गूगल की फोटो साझा करने और उन्हें संरक्षित करने की सेवा गूगल फोटोज पर अब आपको पुराने सेव फोटो एवं वीडियो के बैकअप की सुविधा नहीं मिलेगी।

पहले गूगल का फोटो बैकअप प्लेटफॉर्म आपके एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में सेव हुई सभी फोटो को अपने आप अपलोड कर देता था। इनमें वो फोटो और वीडियो भी शामिल थे, जो फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सरीखे एप द्वारा बनाये गये फोल्डर में स्टोर होते थे।

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने कहा है कि उसने अब अपने इस फीचर को बंद कर दिया है और अब आपको खुद इन फोटो को सेव करना होगा या इस सुविधा के लिए इस काम के लिए बने विशिष्ट एप का रुख करना होगा।

उसने इसके लिए कोविड-19 की शुरुआत के बाद तस्वीरें साझा करने की प्रवृति में आये उछाल का हवाला दिया है। इस संबंध में एक बयान में कहा गया कि कोविड-19 की वजह से लोग ज्यादा फोटो और वीडियो साझा कर रहे हैं। इसलिए इंटरनेट संसाधनों को संरक्षित करने के लिए व्हाट्सएप, मैसेजेस और किक जैसे मैसेजिंग एप द्वारा बनाये गये डिवाइस फोल्डर के लिए बैकअप एवं सिंक को बंद कर दिया गया है। आप इसे सेटिंग में कभी भी बदल सकते हैं।

गूगल ने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया एप के जरिये पहले ही बैकअप और ऑर्गेनाइज्ड हो चुका कोई भी फोटो इस बदलाव से प्रभावित नहीं हुआ है।
The post अब गूगल फोटोज़ नहीं दिखाएगा आपके पुराने फोटो! जानिए क्या है वजह appeared first on Jiyo Bihar.