प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णियां):- जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया ने जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में शिष्टमंडल के माध्यम से कार्यालय वेशम में जिले के नियोजित शिक्षकों के मांगों के समर्थन मैं 2 सूत्री मांग पत्र सौंपे जिसमें उन्होंने प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एवं हाल ही में माननीय सदस्य बिहार विधान सभा पटना बायसी सैयद रुकनुद्दीन के द्वारा विधानसभा में अपने प्रश्न काल के दौरान जो प्रश्न उन्होंने उठाया की पूर्णिया जिला अंतर्गत खासकर बायसी प्रखंड में आज तक निम्नलिखित विद्यालय के कनीय शिक्षक वरीय शिक्षक होने के बावजूद भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रभार में है। जो निम्न वक्त है1 विद्यालय प्राथमिक विद्यालय क क ह रु आ. 2 प्राथमिक विद्यालय मिलिक टोल.3 प्राथमिक विद्यालय परतिया टोला मो बे या 4 मध्य विद्यालय जसवा कन्या संघ का दूसरा मांगों में जिला अंतर्गत नगर निगम नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र केअंतर्गत 8 किलोमीटर के परिधि में अवस्थित विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को शहरी आवास भत्ता 8% का लाभ का पत्र महाशय के माध्यम से निर्गत करने की कृपा की जाए जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिए कि वरीय शिक्षक होने के बावजूद का पत्र मेरे द्वारा निर्गत किया जा चुका है जो विद्यालय आपने मांग पत्र में अंकित किया है उनका प्रतिवेदन बायसी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मंगवा कर त्वरित कार्रवाई करेंगे शिष्टमंडल में जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार जिला संगठन प्रभारी नवीन पासवान बायसी प्रखंड अध्यक्ष नरेश राय धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान कस्बा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल ऋषि देव के नगर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष बिरजू पासवान शिक्षक संजय पासवान धनंजय कुमार कन्हैया लाल एवं विनोद शाह आदि मौजूद थे।