*अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर अंचल एवं नगर प्रशासन ने अतिकर्मकारियों के विरुद्ध चलाया अभियान,विभिन्न चौक-चौराहों से खदेड़े गए अतिक्रमकारी.*

एसडीएम ने कहा समय रहते अतिक्रमित सभी चौक चौराहों को स्वेच्छा से कर दें खाली, वरना होगी बड़ी कार्यवाही.
(S.K.SAMRAT)

बनमनखी(पूर्णियां):शनिवार को अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास एवं नगर परिषद बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के बिरुद्ध अभियान चलाकर नगर के विभिन्न सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.जिसमे बीर कुवंर सिंह चौक,कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,सेंट्रल बैंक,नगर परिषद चोक,मंगलचंद चोक सहित जीवछपुर सड़क मार्ग के मछली बाजार सामिल है.

इस क्रम में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद कर्मी के द्वारा जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर-ट्रॉली आदि के माध्यम से सड़क किनारे रखे अतिक्रमित वस्तु को जब्त कर ले जाया गया.गौरतलब है कि डॉक्टर अमरेंद्र कुमार क्लिनिक के सामने जीवछपुर मर्ग में सड़क के दोनों किनारे लगने वाले मछली बाजार से आम अवाम को खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.जिसकी शिकायत लगातार अनुमंडल प्रशासन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा आम नागरिक के द्वारा की जा रही थी.

शिकायत पर अनुमंडल प्रशासन ने शख्त कदम उठाते हुए अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश को अतिकर्मकारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश जारी किया गया.जिसके आलोक में सीओ अर्जुन कुमार विश्वास एवं कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्र राज प्रकाश द्वारा अतिकर्मकारियों के विरुद्ध शनिवार से अभियान क्लीन का शंखनाद कर दिया गया है.

इस बाबत निर्देश देते हुए एसडीएम मो अहमद अली अंसारी ने कहा कि नगर परिषद के विभिन्न चौक चौराहों पर आए दिन जाम की समस्या से आम लोग परेशान हो रहे थे.जिसका मुख्य कारण सड़क के किनारे लगने वाले फुटकर दुकानदार है.उन्होंने कहा कि ऐसे फुटकर दुकानदार को स्थायी रूप से ई -किसान भवन के सामने पड़े सरकारी जमीन पर दुकान लगवाने के निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया था.बाबजूद कुछ दुकानदार वहां दुकान नही लगाकर नगर के मुख्य चौक चौराहों पर अवैध रूप से दुकान का संचालन करते आ रहे हैं.ऐसे दुकानदार के विरुद्ध शक्त कार्यवाही का निर्देश जारी किया गया है.

इधर प्रशासन के द्वारा चलाये गए अभियान से जहां अतिकर्मकारियों के बीच हड़कंप मच गया वहीं आम लोगों ने इस अभियान का सराहना करते हुए अनुमंडल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान एसडीएम मो अहमद अली अंसारी, एसडीपीओ हुलास कुमार,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्र राज प्रकाश के अलावा बनमनखी थाना के पुलिस बल ,नगर कर्मी मनोहर गुप्ता आदि लगे रहे.