बनमनखी, पुर्णिया, रामनगर फरसाहि मिलिक स्थित पंचायत भवन में अनुमंडल पदाधिकारी श्री नवनील कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सरोज कुमार ने जाति आधारित जनगणना को लेकर ग्राम पंचायत के सभी पर्यवेक्षक प्रगणक ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक किए जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने कहां की सर्वप्रथम जातिगत आधारित जनगणना कार्य को सफल संचालन हेतु सर्वप्रथम नजरी नक्शा का निर्धारण कर लीजिए ध्यान रहे प्रत्येक वार्ड में दो या तीन प्रगणक की नियुक्ति की गई है जिससे कार्य स समय सफल हो सके आपस में सभी वार्ड के प्रगणक बैठकर नजरी नक्शा का निर्धारण के माध्यम से जनगणना कार्य को सफल किया जा सकता है एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय बनमनखी ने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई परिवार जनगणना कार्य से छूट ना पाए इनका ध्यान सर्वप्रथम रखना होगा साथ ही साथ जनगणना करने वाले कर्मी को किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर जनगणना कंट्रोल रूम मैं सीधे अपनी समस्या रख सकते हैं अनुमंडल जनगणना कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है उनका मोबाइल नंबर सब के बीच सार्वजनिक करते कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त शिक्षक कर्मी श्री नीतीश कुमार श्री तरुण कुमार पासवान श्री चंदन कुमार साह फहीम अहमद श्री शंभू कुमार राम का परिचय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी प्रगणक पर्यवेक्षक जनप्रतिनिधियों दिया बैठक में ग्राम पंचायत के मुखिया श्री संजय कुमार पासवान सभी वार्ड सदस्य गण पर्यवेक्षक श्री मुंशी किसको श्री कुंदन कुमार दास श्री चंद्र किशोर दास श्री ललन कुमार प्रगणक मोहम्मद जमीर अनवर श्री राजकुमार श्री अनूप कुमार सिंह श्री मिथुन कुमार श्री शंभू शरण यादव श्री शंभू कुमार मंडल श्री सदानंद मंडल श्री अजय कुमार ऋषि देव श्री राज किशोर ऋषि देव मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद याकूब श्रीमती ललिता कुमारी श्रीमती रेखा कुमारी श्रीमती सुशीला कुमारी श्रीमती त्रीशिला कुमारी श्रीमती बबीता कुमारी आदि मौजूद थे,