सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 98वीं जयंती हर्ष और उल्लास के साथ अटल बिहारी वाजपेयी चौक धरहरा में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई तमाम युवाओं और बुद्धिजीवियों के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।मौके पर समाजसेवी श्री प्रशांत ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेई जी अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास के अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया एक सशक्त और भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव सम्मान किया जाएगा।वही मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री अपना अमित ने कहा कि, विचारधारा सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत के विकास गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को कर्तव्य,निष्ठा व राष्ट्र सेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।श्री रमन कुमार ने कहा की,अटल जी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता,प्रखर राजनीतिज्ञ,नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता,सशक्त वक्ता,कवि,साहित्यकार,पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। श्री अमित सिंह(टिंकू) ने कहा कि, अटल जी के राष्ट्र के गरीबों एवं वंचित नागरिकों के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों को ताउम्र दुनियाँ याद करेगी।इस अवसर पर अटल बिहारी चौक धरहरा के युवाओं में श्री पंकज सिंह, निशांत पोद्दार, रंजीत सिंह(बाबा) विजय यादव,अतुल मल्लिक, संजय पोद्दार, संतोष साह, प्रशांत आर्य, देवयस पोद्दार, सुनील ठाकुर, सोनू पोद्दार, शिवम सिंह, रोहन सिंह, शिवानन्द पोद्दार, गुंजन दास, वरुण दास, राजेश स्वर्णकार, रमेश साह, दिवाकर दास, सागर यादव, रविन्द्र ठाकुर, राजू ठाकुर सहित सेकड़ों की संख्याँ में युवा मौजूद थे।