*अग्निपीड़ितों के बीच प्रखंड प्रमुख व अंचल अधिकारी ने बांटा 12-12 हजार का चेक.*

*अग्निपीड़ितों के बीच प्रखंड प्रमुख व अंचल अधिकारी ने बांटा 12-12 हजार का चेक.*

 

 

बनमनखी(पूर्णियां):-बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू एवं अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से अग्निपीड़ितों के बीच आपदा विभाग मद से सहायता स्वरूप 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.

 

 

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ श्री रंजन ने बताया कि बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के मिरचाई बाड़ी ग्राम वार्ड 04 एवं 05 में गत 28 जून 2025 को अग्निकांड में दो अलग-अलग परिवारों का घर जल गया था.उक्त कांड के दोनों पीड़ित क्रमशः मोहम्मद जमिर- पिता मोहम्मद खताबुल,अली हुसैन -पिता सहबुद मियां के बीच बारह- हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया.इस मौके पर लादुगढ़ के मुखिया प्रतिनिधि ओम कुमार,अंचल नाजिर अमन कुमार आदि मौजूद थे.