*अग्निपीड़ितों के बीच अंचल अधिकारी ने बांटा 12-12 हजार का चेक.*
बनमनखी(पूर्णियां):-बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से अग्निपीड़ितों के बीच आपदा विभाग मद से सहायता स्वरूप 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ श्री रंजन ने बताया कि बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर तिलक पंचायत के रामपुर तिलक वार्ड 05 में गत 19 जुलाई 2025 को अग्निकांड में तीन अलग-अलग परिवारों का घर जल गया था.
उक्त कांड के तीनों पीड़ित क्रमशः राम प्रसाद मंडल पिता जीतन मंडल, पुतुल देवी पति सत्यदेव मंडल,राज कुमार मंडल पिता राम प्रसाद मंडल के बीच बारह- हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया.इस मौके पर राजस्व कर्मचारी चन्देश्वरी प्रसाद सुमन अंचल नाजिर अमन कुमार आदि मौजूद थे.