पूर्णियां(बिहार):- प्रखंड के पन्नालाल वैध कन्या मध्य विद्यालय बनमनखी मे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए वर्ग 8,9और 10 के छात्र और छात्राओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पटना के अधिकारी श्री कुंदन कुमार और श्री सुमित वत्स द्वारा अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह क्विज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम बनमनखी केनगर एवं बीकोठी के चयनित दस दस सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता प्रखंड स्तर से शुरू होकर जिला, राज्य और जोनल स्तरों के बाद राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न होगी. क्विज प्रतियोगिता का विषय वित्तीय साक्षरता है। कार्यक्रम का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पटना द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के समन्वय के लिए जिला अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को नामित किया गया है।कार्यक्रम के आयोजन में संजीव कुमार एलडीएम की भूमिका महत्वपूर्ण है समग्र शिक्षा के अधिकारी श्री मनोहर सिंह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी मिश्री लाल यादव शिक्षक चन्दन कुमार साह मनीषी मुन्ना श्याम सुन्दर गुप्ता उदय शंकर गुप्ता आशा कुमारी वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया के श्री अजय कांत झा वित्तीय साक्षरता सलाहकार और श्री मृत्युंजय कुमार की भूमिका भी काफी सराहनीय रही है उक्त कार्यक्रम के प्रखंड स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को राशि एवं प्रमाण पत्र द्वारा पुरुस्कृत किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया।