सम्पूर्ण भारत :- गुरुवार को अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रवीण भाई तोगडिया जी का आगमन पूर्णिया की पावन धरती पर हुआ। उक्त कार्यक्रम हिंदू साथी मिलन समारोह आनंदनगर खुशकीबाग पूर्णिया स्थित मंगलम श्री भवन मे संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रांत उपाध्यक्ष बिनोद लाठ जी कर रहे थे। मंच की अध्यक्षता आर के भगत ने किया। श्री तोगडिया ने अपने संवाद मे हिंदू ही आगे, सुरक्षित हिंदू, समृध् हिंदू की व्याख्या करते हुए सीमांचल मे हिंदुओ की स्थिति, पराथिति पर चर्चा किये। साथ ही एक मुठ्ठी अनाज, हिंदू हेल्प लाइन आदि आयाम जो अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के द्वारा चलाया जाता हैं उस पर चर्चा किया गया। अंत में उन्होंने हिंदू साथियों से संगठन को सुदृढ करने हेतू विश्वास लिए। इस कार्यक्रम के संयोजक अहिप जिला मंत्री अंजय मंडल जी थे।जिनकी देख रेख मे सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष चंदन राज का सहयोग इस समारोह मे सर्वोपरि रहा। नगर अध्यक्ष प्रसाद साह तथा नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार सिह साथ ही बजरंग दल नगर अध्यक्ष अभिषेक आनंद, मंत्री संतोष चौधरी के द्वारा इस समारोह को भव्य बनाने मे पूर्ण रूप से योगदान रहा खुशकीबाग इकाई अध्यक्ष अंकित पांडे, उपाध्यक्ष विकाश कुमार मंत्री करण झा के द्वारा हर छोटी बड़ी जरूरत जो समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्यक था वो किया गया। समारोह का सफल नेतृत्व जिला कर्याध्यक्ष रवि भूषण झा के द्वारा किया गया। कर्याध्यक्ष ने सभी उपस्थित करिकार्ता एवम् समाज के प्रबुध् लोगो को धन्यवाद ज्ञापन किये।
आप को बता दे की अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया 01 एवं 02 मार्च को अपने दो दिवसीय कार्यक्रम हेतु पूर्णिया के कसबा पहुंचे। 01 मार्च को शाम में मुजफ्फरपुर से सडक मार्ग के जरिये पूर्णिया के कसबा पहुंचे। रात्रि भोजन समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार लाठ के यहा हुवा साथ ही उनका स्वागत बुके और अंग वस्त्र दे कर श्री लाठ द्वारा किया गया और रात्रि विश्राम प्रांत उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाठ के यहाँ हवा।वही अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष , हिंदू ही आगे, समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू, सामर्थ्य हिंदू के पुरोधा डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया का कार्यक्रम कार्यकर्ता मिलन समारोह कसबा नगर के मदार घाट में संपन्न हुआ जहां स्वागत अध्यक्ष परीक्षा प्रदीप साह मंचासीन क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अनिल सिंह ,प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवाहर झा जी अहीप के प्रांत उपाध्यक्ष विनोद लाठ राष्ट्रीय बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष अंकित कुमार राष्ट्रीय बजरंग दल जिला सह मंत्री ऋषभ राज राष्ट्रीय किसान परिषद जिला प्रमुख अर्जुन सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने भाग भाग लिया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अपने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए इन्होंने बताया की वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू ही आगे समर्थ्य हिंदू ,सुरक्षित हिंदू ,समृद्ध हिंदू के तहत पूरे देश भर में काम किया जा रहा है जिसके तहत हिंदुस्तान के अंदर किसी भी स्थान पर हिंदू हेल्पलाइन के द्वारा प्रत्येक वर्ष 100000 व्यक्तियों को सहायता पहुंचाता है एवं एक मुट्ठी अनाज कार्यक्रम के द्वारा प्रत्येक वर्ष 5000000 भूखे हिंदू परिवारों को भोजन की व्यवस्था करता है अपनी रूपरेखा को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा की हमारे समाज के प्रत्येक हिंदू को भोजन शिक्षा रोजगार चिकित्सा सहायता देना ही मूलभूत काम है कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपू राज, आदित्य कुमार, नवो कुमार दास ,अकाश दास ,विशाल ,अभिनव, मुकेश कुमार, संजय जयसवाल धीरज, महेश ,अंकित, प्रिंस, पवन ,अमन, दीपक ,विक्रम,रॉकी ,शुभम, आभाष ,आशीष ,कौशिक, आशिक,राहुल, नीरज,शिव प्रकाश ,सौरभ,सुनील लाठ अरबिंद शर्मा,अंकिता,ज्योति,स्नेहा, संस्कृति,अंकुर,अविनाश,अर्णव, मेघा आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मेजुद थे,