अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – 2022 जनपद एटा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – 2022 जनपद एटा

एटा(उत्तर प्रदेश):— आज 21 जून 2022 को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन एटा में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए,योगाभ्यास कराया गया।

योग प्रशिक्षक कमल गौतम द्वारा वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उत्तान, मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन आदि का अभ्यास कराया, तथा कपालभाति,नाड़ी शोधन,भ्रामरी एवं शीतली प्राणायाम का भी अभ्यास कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाह के सानिध्य में समस्त पुलिस कर्मियों ने योग,ध्यान एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक कमल गौतम द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अस्तित्व के सात स्तरों का वर्णन किया जिसमें शारीरिक योगाभ्यास के साथ-साथ सांसो के नियमन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शकर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को इस अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सीओ सकीट श्री विक्रांत द्विवेदी क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री सुनील कुमार त्यागी एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेंद्र राठौर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद आर आई श्री हरपाल सिंह द्वारा किया गया। साथ ही जनपद के समस्त थानों पर जनपदीय पुलिस द्वारा योगाभ्यास किया गया।

पुलिस लाइन परिसर में योग करने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम एटा में पहुंच कर जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार एवं योग दिवस के मौके पर नोडल अधिकारी के रूप में अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल के साथ मिलकर हजारों लोगों की मौजूदगी में योग किया गया।

प्रतिनिधि एटा – मानपाल सिंह