हिन्दू सम्राट कल्याण सिंह का श्रद्धांजलि सभा किया गया।
PURNEA:-बनमनखी के नेहरू चौक पर विहिप बजरंगदल के द्वारा हिन्दू सम्राट कल्याण सिंह जी का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा विहिप बजरंगदल के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में किया गया । श्री तिवारी ने कहा कि हिन्दू सम्राट कल्याण सिंह जी जब तत्कालीन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश थे तो १९९२ में बाबरी विध्वंस हुआ था उस की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लिया था और कहा था कि सरकार श्री राम मंदिर के नाम पर बनी थी,
श्री राम के लिए ऐसे सरकार को सौ बार कुर्बान है श्री राम मंदिर निधि संग्रह के संयोजक रणजीत गुप्ता ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के प्रकल्प को सकार करने वाले एवं सत्ता को परित्याग करने वाले कल्याण सिंह जी को कोटि कोटि नमन प्रणाम ।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, रणजीत गुप्ता, रामचन्द्र चौधरी, विहिप प्रखंड मंत्री सुधीर यादव, विधार्थी परिषद राष्ट्रीय सदस्य शशि शेखर कुमार, अशोक पोद्दार, बजरंग दल के नगर संयोजक उज्जवल सिंह, पिंटू सिंह, शशांक सिंह , दीपक गुप्ता,विहिप के प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, दिनेश चौधरी, शांति पासवान, देवकी नंदन अग्रवाल, प्ररदीप अग्रवाल,बम बम केशरी,मो अली, सिकन्दर चौधरी,अजीत योगी आदि ।