प्रतिनिधि, बनमनखी( पूर्णिया):- विश्व हिंदू परिषद गढ बनमनखी के श्री हनुमान मंदिर में पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के द्वारा हिंदू नव वर्ष वर्ष प्रतिपदा 2080 के अवसर पर एक दिवसीय संतमत सत्संग सनातन समागम का आयोजन किया गया जिसमें महर्षि मेंही आश्रम के बाबा स्वामी अनमोलानंद जी महाराज एवं स्वामी देव नारायण जी महाराज के द्वारा प्रवचन किया गया एवं श्री राधेश्याम जी महाराज के द्वारा श्री हनुमान जी की पूजा पाठ एवं अर्चना वेदों चारण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विहिप केन्द्र द्वारा संचालित ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी ने कहा कि श्री हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर संतमत सत्संग सनातन समागम का आयोजन किया गया है। एवं हिन्दुत्व सनातन के चैत मास शुक्ल पक्ष प्रतिदा की चर्चा किया गया। गायक प्रो दिनेश जी एवं राजेन्द्र शर्मा के द्वारा गायन किया गया इस अवसर पर विहिप प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव,प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी,प्रखंड सह मंत्री नवीन कुमार,प्रदीप साह,गौ रक्षा प्रमुख अर्जुन यादव,अशोक पोद्दार,रामचंद्र चौधरी,नंथन गुप्ता,नगर सह कार्यवाह नीरज भगत,गुलाब चंद साह।