समस्तीपुर(बिहार) : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार गांव में बुधवार शाम पुआल लेकर जा रही है पिकअप हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गई , जिससे अचानक पिकअप में आग लग गई। यह देख आसपास के लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। पिकअप चालक किसी तरह वाहन को सड़क किनारे कर अपनी जान बचाई। इस घटना के कारण आसपास के कई पेड़ पौधे में भी आग लग गई । हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया। जिसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन टीम को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।इस घटना में पिकअप पर लोड हजारों रुपया का पुआल जल कर खाक हो गया। वहीं वाहन को भी भारी क्षति पहुंची है। घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार शाम चकमहेसी से कल्याणपुर की ओर से एक पिकअप पुआल लेकर मलकौली की ओर जा रही थी। इसी दौरान सोरमार गांव के पास सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार 11 हजार के संपर्क में वह आ गया जिसे शॉर्ट सर्किट होने पर अचानक पुआल लेकर जा रही पिकअप में आग लग गई। देखते ही देखते पिकअप धू धू कर जलने लगी। इसके बाद चालक सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर कूद कर अपनी जान बचाई।