सुनील सम्राट,पूर्णियां(बिहार)जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के उच्च विद्यालय सहुरिया के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित हरि कथा में जन अधिकार पार्टी (लो०) राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हुए.। इस अवसर पर कहा कि भगवान हरि-संपन्नता और वैभव प्रदान करने वाले माने जाते हैं. हरि की साधना भक्ति मार्ग का हिस्सा है जिसमें भक्त भगवान की उपासना के माध्यम से खुद को दिव्य अनुभूति की दिशा में ले जाने का प्रयास करता है.। हरि,विभिन्न धार्मिक साहित्य और संस्कृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसे भक्ति संगीत की एक शैली के रूप में देखा जा सकता है।.भगवान हरि को स्मरण करने का मुख्य उद्देश्य भक्ति, शांति और आत्मा के साथ दिव्य जुड़ाव को प्रोत्साहित करना है। यह आत्मा के आध्यात्मिक विकास की प्रक्रिया को बढ़ावा देने वाली प्रक्रिया है। मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु० अकेला, प्रदेश महासचिव सह सहुरिया सुभाय मिलिक मुखिया प्रतिनिधि शालिग्राम रिषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, जिला महासचिव गौरव आनंद, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सरपंच, जानकीनगर नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार चुन्ना, छात्र नेता आनंद कुमार, दिलशंकर यादव, मंटू यादव, सुभाष साह, राजेश यादव, दिनेश मेहता, गौरव पासवान,मनोज सिंह, सुभाष सिंह सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।