सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट पर काम करे मजदूर की बिजली करंट से मौत,ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा.
पुर्णिया(बिहार):-बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा ढाला के समीप बिजली के करंट से एक मजदूर की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.मृतक की पहचान विशनपुरदत्त पंचायत के वार्ड नंबर-16 सिसवा हल्दी बाड़ी निवासी नेतिलाल ऋषि के पुत्र किरो ऋषि के रूप में की गई है.घटना के बाद मौके सैकड़ों ग्रामीण उमड़ पड़े तथा एनएच-107 जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.इधर मृतक के परिजन का रो-रो कर बुराहाल है.
सूचना के बाद मौके पर पहुचे बीडीओ किशोर कुणाल एवं बनमनखी थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सांत कराया.तथा उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया गया.बनमनखी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुर्णिया भेज दिया गया.घटना के संबंध में जानकारी देते पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू चौधरी ने बताया कि कुशहा के समीप सड़क निर्माण कंपनी का प्लांट है जहां मृतक काम कर रहा था उसी समय गिट्टी लदी ट्रक प्लांट में प्रवेश किया और बांस बल्ले के सहारे प्लांट पर ले गए बिजली तार में ठोकर लगने से टूट गया.नीचे काम कर रहे मृतक के शरीर पर गिर गया.जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि सड़क निर्मण कंपनी की लापरवाही के कारण ही आज एक मजदूर की मौत हुई है.जबकि घटना से पूर्व काम कर रहे मजदूरों के द्वारा प्लांट पर बांस बल्ली के सहारे बिजली ले जाने का विरोध किया था.लेकि कंपनी के कर्मचारी सब का बात अनसुना कर जोर जबरदस्ती अवैध रूप सर बिजली का कनेक्शन लिया लिया.जिसकी शिकायत बीजली बिभाग के स्थानीय अधिकारियों से भी किया गया लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी भी मामले को गंभीरता से नही लिया.
मुखिया प्रतिनिधि श्री चौधरी ने कहा कि एक मजदुर की मौत का जिम्मेदार कॉन्ट्रेक्शन कंपनी एवं बिजली विभाग के अधिकारी हैं.जिसके लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटित हुई है.उन्होंने कहा कि मामले में सड़क निर्माण कंपनी एवं बिजली विभाग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.इस बाबत बीडीओ किशोर कुणाल ने कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपया दी जा रही है.आगे प्रावधान के अनुसार बिजली विभाग के द्वारा भी मुआवजे की राशि दी जाएगी.