सड़कों पर जमराज बनकर दौरा पिकअप वैन,एक की लील लिया जान,पांच लोग गंभीर रूप से घायल,पूर्णियां रेफर.

सड़कों पर जमराज बनकर दौरा पिकअप वैन,एक की लील लिया जान,पांच लोग गंभीर रूप से घायल,पूर्णियां रेफर.

प्रतिनिधि,बनमनखी:-शनिवार को बनमनखी के सड़कों पर जमराज बनकर पिकअप वैन इस कदर दौरा की एक व्यक्ति को मौत का नीद सुला दिया और पांच व्यक्ति को गंबीर रूप से घायल कर दिया.जो अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं.घटना के संबंध में

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि शनिवार को एक पिकअप वैन चालक हृदयानगर से तेज रफ़्तार में दर्जी पट्टी होते हुए मंगलचंद चौंक पंहुचा जहाँ से वह बस पड़ाव की और जाने लगा इस क्रम में रहमत नगर के समीप वैन चालक द्वारा मोटर साईकिल पर सावार मां व बेटे को पीछे से जोरदार धक्का मरते हुए एनएच की और बढ़ गया.जब तक लोग कुछ समझ पाते।

तब तक चालक अनुमंडल कार्यालय के समीप पंहुचा जहाँ एक साईकिल पर सवार दो व्यक्ति एवं एक मोटरसाईकिल सवार वृद्ध को टक्कर मारते हुए सरसी की और भाग गया. इस बिच चौक पर मोजूद लोगों द्वारा अस्पताल सहित बनमनखी व सरसी पुलिस को घटना की सुचना दी गयी.

सुचना के बाद मौके पर पहुचे एम्बुलेस के द्वारा सभी घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय में भर्ती कराया गया.जहाँ पहुचते हीं एक व्यक्ति को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया.मृतक की पहचान धरहरा वार्ड नंबर-9 निवासी जनार्दन साह के 18 वर्षीय पुत्र शौरभ साह के रूप में किया गया.

वही सभी घायल व्यक्तियों को बेहतर उपचार हेतु हईयर सेंटर रेफर कर दिया गया.घायलों में धरहरा वार्ड नंबर-9 निवासी जनार्दन साह की पत्नी व हादसा में मृत सौरभ की माता 48 वर्षीय संजू देवी,अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के हिंगवा हाट निवासी मो माजो के 65 वर्षीय पुत्र मो बेचन,बनमनखी वार्ड नंबर-6 निवासी गुलाब धरकार के 35 वर्षीय पुत्र नन्दलाल धरकार,सरसी थाना क्षेत्र के अखित्यारपुर निवासी मो निजाम के 55 वर्षीय पुत्र मो वाहिद,सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज कुशहा काली मंदिर टोला निवासी सहदेव मुनि के 50 वर्षीय पुत्र संजय मुनि का नाम सामिल है.पंचों घायल व्यक्ति को अनुमंडली अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद सदर अस्पताल पूर्णियां भेज दिया गया.

*पिकअप वैन की ठोकर से घायल सड़क पर कराहते रहे.सुचना के बाबजूद भी पाने घंटा बाद पहुची पुलिस.*

शनिवार को पिकअप वैन से घायल लोग सड़क पर जिन्दगी और मौत से जूझते रहे लेकिन सुचना के बाबजूद भी महज एक किलोमीटर की दुरी पर मौजूद बनमनखी पुलिस को घटना स्थल पर आने में करीब पाने घंटा लग गया.इस बिच कुछ घायलों को स्थानीय युवाओं ने एन केन प्रकरेन अस्पताल पहुचाया जिसकी जान तो बच गया लेकिन वे जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं.वहीँ रहमत नगर के समीप जिस मां बेटे को पिकअप वैन द्वारा ठोकर मारा गया,समय रहते उसे अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकता था.लेकिन स्थानीय पुलिस की देरी के कारन उसकी जान चली गयी.जिसके कारन लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.

*स्थानीय युवाओं ने दिखाया दिलेरी,मौत से खेलकर भाग रहे वैन चालक को पकड़ कर किया पुलिस के हावाले😘

 

 

शराब के नशे में धुत्त पिकअप चालक ने जब बनमनखी में आधा दर्जन लोगों को घायल करते हुए सरसी की और भाग गया तो.स्थानीय कुछ युवाओं ने न केवल दिलेरी दिखाया बल्कि मौत से खेलकर भाग रहे पिकअप चालक को बनमनखी से दो किमी दूर ओभरटेक करते हुए एनएच 107 नगराही चौक के समीप सामने से घेर लिया.इस बिच पिकअप चालक ने उक्त युवाओं पर भी पिकअप चढाने की कोशिश किया लेकिन सभी युवक द्वारा पत्थर से हमला कर दिया तब चालाक ने नगराहि ग्राम की और जैसे हीं पिकअप मोरा कि वह एक पुल के दिभायडर से टकरा गया.इतने में मौजद युवाओं के द्वारा चालक की जमकर धुनाई कर दिया गया.और घंटो बाद घटना स्थल पर पहुची बनमनखी पुलिस ने पिकअप सहित चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले जाया गया.

“पिकअप वैन से घायल पांच लोगों को वेहतर उचार हेतु पूर्णियां भेजा गया है.वहीँ इस घटना में मृत हुए व्यक्ति को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा गया.पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

-मैराज हुसेन,थाना अध्यक्ष,बनमनखी.
“मृतक के परिजन को सरकार के द्वारा तय मुआवजा राशी दिया जायेगा.वहीँ सभी घायलों को मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार राशी का फंडिंग कराया जायेगा.”

-अर्जुन कुमार विश्वास,अंचल पदाधिकारी,बनमनखी.