बी0 कोठी (पूर्णिया):- बी कोठी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रामबालक नगर(बी0 कोठी) के प्रांगण में विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री प्रधान उराँव के विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती शीला रानी द्वारा की गई एवं मंच संचालन उत्त्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर ‘क’ के प्रधानाध्यापक डाॅ0 आनन्द मोहन सिंह ने किया। समारोह का आयोजन मध्य विद्यालय रामबालक नगर के सभी शिक्षक एवं आदर्श मध्य विद्यालय मगुरजान के प्रधानाध्यापक श्री विनोद कुमार पासवान के सौजन्य से किया गया। समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित अतिथि एवं शिक्षकों द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में श्री मंगलदेव मोदी, श्री कृष्ण कुमार भारती, श्री सोनल कुमार सिंह, श्री मोहन जी पाठक, श्रीमती आरती माला, श्री विरेन्द्र उरांव सहित अन्य शिक्षकों ने अपना उद्गार व्यक्त किए। अध्यक्षीय भाषण मे बी0ई0ओ0 ने प्रधान उरांव जी के व्यक्तित्व, सत्यनिष्ठता, समयनिष्ठता, कर्तव्यपरायणता आदि पर प्रकाश डालते हुए कही कि प्रधान उराँव जी एक सर्वगुणसंपन्न शिक्षक के साथ एक सक्षम प्रधानाध्यापक भी थे। मैं इनके सुंदर स्वास्थ्य की कामना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूँ। विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत शिक्षक को पुष्पमाल के साथ वस्त्र, डायरी, कलम, रामायण, गीता आदि भेंट की गई। समारोह में सभी सम्मानीय आगंतुकों को भी अंगवस्त्र, डायरी कलम तथा पुष्पमाल भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने भी अपने गुरू को उपहार भेंट किया। कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत सेवानिवृत शिक्षक को विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उनके आवास तक छोड़ने गए। इस अवसर पर श्री तीर्थानन्द साह, श्री बालकिशोर पासवान, श्री अनुपलाल उरांव, श्रीमती रानी मरांण्डी, श्री कुमार विमल, श्री विरेन्द्र उरांव, श्री अजय वेसरा, श्री विनोद मेहता, श्रीमती मंजू देवी सहित सैकड़ों शिक्षक, ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे।