*सुल्तान के परिजनों से मिलने पहुचे जाप सुप्रीमों पप्पू यादव, किया आर्थिक सहयोग.*

*बच्चियां की निकाह में हरसंभव मदद का दिया भरोसा.*

बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के टपरा टोला में बीते दिनों आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 के सेविका श्रीमती श्यामा माला देवी के चयन मुक्त होने की सूचना पाकर उनके पति जयकुमार यादव का हार्ट अटैक से मृत्यु हो गया था। जानकारी मिलने पर जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सेविका श्यामा माला देवी से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

 

 

उसके बाद नौलखी पंचायत के वार्ड नं०- 8 निवासी मो सुल्तान का आस्मिक निधन हो गया था.उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यापार करने के लिए तत्काल 10 हजार रुपए आर्थिक मदद किया और कहा जब भी बेटियों की शादी होगा हम मदद करेंगे. चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नं०- 13 निवासी उधव यादव का निधन हो गया था। उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया।

 

 

मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला, प्रदेश महासचिव शालिग्राम रिषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सरपंच, जिला महासचिव गौरव आनंद, जिला सचिव पंकज यादव, विक्रम राज, अभिमन्यु यादव,बिमल यादव, बंटी मंडल, शेशव यादव, सुधीर यादव,कृष्णा के के यादव, नौलखी सरपंच बिजेन्द्र यादव, श्याम ठाकुर, मो० मुन्ना सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।