*सीएससी वीएलई के अनुमंडल अध्यक्ष बनाये गए शशि शेखर व सचिव बने अभिषेक आलोक*

सीएससी वीएलई के अनुमंडल अध्यक्ष बनाये गए शशि शेखर व सचिव बने अभिषेक आलोक

-:विज्ञापन:-

प्रतिनिधि,बनमनखी:-अनुमंडल के जेसी साइंस काॅलेज में बनमनखी अनुमंडल के विभिन्न गांव,कस्बे एवं शहरी क्षेत्र में कार्य कर रहे डिजिटल सेवा पोर्टल काॅमन सर्विस सेंटर के वीएलई का एक आवश्यक बैठक किया गया.

बैठक में उपस्थित सीएससी वीएलई को सीएससी के पुर्णिया जिला प्रबंधक कृष्णा शर्मा एवं अभिषेक तिवारी के द्वारा सर्वप्रथम भारत सरकार द्वारा डिजिटल सेवा पोर्टल सीएससी सेंटर के द्वारा आम जनमानस के लिए सुदूर गांव मुहल्ले में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, आधार कार्ड में सुधार, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, विभिन्न प्रकार इंश्योरेंस, बिजली बिल जमा करना, किसान सेवा, पासपोर्ट,डिजिटल रूप से लेन देन करना सहित भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अन्य सरकारी योजना ग्रामीण क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से तेज गति से इंटरनेट पहूंचाने की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया.

तत्पश्चात सीएससी वीएलई सोसाइटी के जिला अध्यक्ष इंजिनीयर सत्यम कुमार के द्वारा सीएससी वीएलई के समस्या समाधान हेतु बनमनखी अनुमंडल स्तर का एक समिति का सर्वसम्मति से घोषणा किया गया.जिसमें सीएससी वीएलई बनमनखी अनुमंडल अध्यक्ष का दायित्व शशि शेखर कुमार, उपाध्यक्ष विजेंदर कुमार, सचिव अभिषेक आलोक, सह सचिव नयन साह को दिया गया है.

इस अवसर पर वीएलई श्याम कुमार यादव,स्वदेश कुमार, मिथिलेश कुमार, गोपाल कुमार, सुमित्रा देवी, संतोष कुमार, राजेश कुमार, संजय पासवान, प्रेम कुमार, रणविजय कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार, राहूल रंजन, मनीष कुमार, गौरव कुमार, निखिल कुमार, एमडी रहमान, एमडी मरगूब सहित दर्जनों सीएससी वीएलई उपस्थित थे.