बनमनखी ( पूर्णिया ):-बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय श्री राधा कृष्ण मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा की जा रही है । आज से कलश स्थापना कर नवरात्र प्रारंभ हो गई है । पंडित आचार्य कन्हैया झा जी एवं यज्ञमान कालू राम अग्रवाल के द्वारा मां दुर्गा की पूजा की जा रही है । मां दुर्गा की पूजा को संपन्न करने के लिए सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक हुई ।
बैठक में पूजा समिति के संरक्षक अवधेश साह, अध्यक्ष राजकुमार चांदगोठिया, उपाध्यक्ष दीपचंद यादव ,अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिवेणी गुप्ता, संतोष झा, सूर्य नारायण पासवान, युवा अध्यक्ष निशांत सिंह निशु, नीरज भगत उपस्थित हुए ।
पूजा समिति के मंत्री सह विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने बैठक के उपरांत बताया की पिछली बार के तुलना भव्य पंडाल एवं विशाल दुर्गा जी की प्रतिमा तैयार की जा रही है। बंगाल से ढाक मंगाया जा रहा है। 29 सितम्बर सप्तमी को ममता सर्राफ के द्वारा विघालय एवं समाज के बच्चों के द्वारा डांडिया का आयोजन रखा गया है।
30 सितम्बर एवं एक अक्टूबर अष्टमी एवं नवमी को बाहर के मशहूर कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है । इस अवसर पर विजय कुमार पासवान,सत्य नारायण पोद्दार,शंकर कुमार,अजय कुमार, आदि उपस्थित हुए।