*सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा:कृष्ण कुमार ऋषि.*
*तीन से बंद चकमका बाजार को सांसद व विधायक ने कराया चालू,प्रशासन को कड़ी निगरानी रखने का दिया निर्देश.*
बनमनखी(पूर्णियां):-मोहर्रम के दिन चकमका बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया उपद्रव के खिलाफ स्थानीय निवासी लगातार चकमका बाजार को आक्रोश में बंद रखा था ,उसी क्रम में आज बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित हजारों कार्यकर्ता चकमका बाजार पहुंचकर आम लोगों से मुलाकात किया तथा उपस्थित जन समूह से घटना की वस्तु स्थिति की जानकारी लिया ,
विधायक श्री ऋषि ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कानून का राज है कोई अगर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहता है तो वह बक्से नहीं जाएंगे ,इसके लिए जो भी करना पड़ेगा हम करने को तैयार हैं ,विधायक श्री ऋषि ने कहा कि इस संबंध में बरिय अधिकारी से भी बात करके उपद्रवियों को करी से करी सजा दिलवाने की बात कही है उन्होंने कहा की धार्मिक जुलूस में इस प्रकार का उन्माद फैलाना निश्चित रूप से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने के समान है ,
स्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार, थाना अध्यक्ष संतोष झा से भी बात कर लोगों के अंदर जो भय पैदा किया गया है उसे दूर करने का आग्रह किया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी शांति बनाकर रखें कोई भी अपराधी बक्से नहीं जाएंगे.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आम लोगों को बताया कि इस उपद्रव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार करके अपराधियों को करी से करी सजा दिलवाई जाएगी.
मौके पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ पूरे दुकानदार से आग्रह करके दुकान- दुकान जाकर दुकान को खुलवाकर नियमित रूप से दुकान चलाने का आग्रह किया है ,विधायक श्री ऋषि ने पुलिस पिकेट पर और अधिक पुलिसकर्मी बढ़ाने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया है.विधायक श्री ऋषि के साथ नीलू सिंह पटेल, राजेश गोस्वामी, भाजपा नेता वीर नारायण गुप्ता ,अजय सिंह ,मंडल अध्यक्ष राजेश रंजन यादव ,सत्य प्रकाश यादव ,दिलीप कुमार झा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमित कुमार, नवनीत सिंह, रंजन शाह ,अमितेश कुमार सिंह, नितिन जायसवाल, सुरेंद्र शाह ,छेदी उरांव ,राजा कुमार,नवरंग कुमार मंडल ,संतोष चौरसिया, महेश पोद्दार, पिंटू सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।