*सांख्यिकी स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित*

प्रतिनिधि,बनमनखी:-रविवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के समीप सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में सांख्यिकी स्वयंसेवकों की एक बैठक आयोजित किया गया.बैठक में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना कार्य में हम सभी प्रशिक्षित सांख्यिकी स्वयंसेवकों को छोड़कर सरकार ने शिक्षक,मनरेगा कर्मी,जीवीका दीदी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कार्य लेने का निर्णय लिया गया है.जिस निर्णय का हम सभी सांख्यिकी स्वयंसेवकों को योजनाबद्ध तरीके से जोरदार बिरोध करना होगा.तभी सरकार हमारी बात सुनेगी.

उन्होंने कहा कि किसी तरह का गणना कार्य हम सभी प्रशिक्षित सांख्यिकी स्वयंसेवकों का है.जिसमें सरकार द्वारा की जा रही हकमारी बर्दाश्त नही किया जाएगा.इस मामले को लेकर पुर्व में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश भी पारित किया गया है कि मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक गणना कार्य हेतु प्रशिक्षित हैं साथ ही इस तरह का कोई कार्य आगे आता है तो मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी, तो फिर क्या कारण है कि सरकार इन सांख्यिकी स्वयंसेवकों को नजरंदाज कर रही है.अगर सरकार मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों से गणना कार्य नहीं कराती है तो विवश हो कर हम सभी सांख्यिकी स्वयंसेवकों को माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाना होगा.

इस अवसर पर पंकज कुमार,पवन यादव,गोपाल साह,दिलीप कुमार,मिथिलेश कुमार मेहता,नरेश कुमार,हेमन्त कुमार हिमकर,सुमन राज,गौतम कुमार, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार झा, बिन्देसरी रमानी,अभिनीत कुमार, संतोष कुमार, छत्रपति राय,बच्चनदेव चौपाल,संजीत कुमार मुकेश झा, शम्भु कुमार, बिनोद कुमार सहित दर्जनों सांख्यिकी स्वयंसेवक उपस्थित थे.