बनमनखी(पूर्णियां):-शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर राजहाट बनमनखी के प्रांगण में श्री रामानुजन जयंती के शुभ अवसर पर गणित मेला एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया.मेले का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीमा देवी,आरपीएफ इंसपेक्टर निरंजन कुमार,अधिवक्ता डा कृष्णा कुमारी, विद्यालय अध्यक्ष गणेश मंडल, कोषाध्यक्ष तुलसी दास, उपाध्यक्ष विमल कुमार, विद्यालय प्रधानाचार्य रमण कुमार झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीमा देवी ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया.विज्ञान मेले में निर्णायक के रूप में अजीत कुमार सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी, सुबोध कुमार,सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी तथा ज्योतिष कुमार कॉलीजिएट उच्च विद्यालय बनमनखी के अध्यापक रहे.
विज्ञान मेला में प्रतिभागी भैया, बहनो ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जिसमे बहन गायत्री किरण, भैया सचिन, भैया आदित्य कश्यप बहन स्नेहा प्रिया, इत्यादि प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया.