सरसी थाना पुलिस हिरासत से हथकड़ी के साथ चोर फरार.
प्रतिनिधि,बनमनखी: बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी पुलिस द्वारा सोमवार को एक साइकिल चोर को न्यायिक हिरासत भेजने की तैयारी की जा रही थी इसी बीच आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी सहित साथ थाना से फरार हो गया. फरार आरोपी पारसमनी पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी खुशालउद्दीन अहमद के पुत्र नुरूल अहमद (19) है. बताया जाता है कि पारसमणि निवासी पूर्व चौकीदार नत्थन पासवान ने स्थानीय थाने में-अपनी साइकिल चोरी संबंधी आवेदन दिया था.जिसमें यह बताया गया था कि वह खेत से बगल स्थित पोखर पर साइकिल लगाकर अपनी खेत देखने गया तथा वहां गाय के लिए चारा काटने लगा.इसी बीच उसकी साइकिल गायब हो गई.
जिसे ग्रामीणों के सहयोग से खोजा गया.तथा उक्त साइकिल सरसी स्थित कबाड़ी के यहां उक्त चोर द्वारा बेचा जा रहा था जिसे ग्रामीणों के सहयोग से साइकिल सहित पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. पकड़े गए चोर के साथ सोमवार को सरसी पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई के साथ न्यायिक हिरासत भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच आरोपी हथकड़ी सहित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.मामले में सरसी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त से फरार अभियुक्त की खोज की जा रही है तथा उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा