*समारोह आयोजित कर निवर्तमान डीसीएलआर मो इमरान को दी गयी विदाई,नवपदस्थापित डीसीएलआर रंजना भारती का किया गया स्वागत.*

*समारोह आयोजित कर निवर्तमान डीसीएलआर मो इमरान को दी गयी विदाई,नवपदस्थापित डीसीएलआर रंजना भारती का किया गया स्वागत.*

(S.K.SAMRAT)

बनमनखी(पूर्णियां):-बुधवार को संयुक्त अनुमंडल सभागार में एसडीएम मो अहमद अली अंसारी की अध्यक्षता में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.आयोजित समारोह में एक तरफ जहां निवर्तमान डीसीएलआर मो इमरान को भावभीनी विदाई गई गयी वहीं नवपदस्थापित डीसीएलआर सुश्री कुमारी रंजना भारती का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.गौरतलब है कि निवर्तमान डीसीएलआर मो इमरान का पदोन्नति राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर सचिव के पद पर हो गया है.उनके स्थान पर नई डीसीएलआर के रूप में सीतामढ़ी में पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर सुश्री कुमारी रंजना भारती ने अपना योगदान दिया है.डीसीएलआर मो इमरान को विदाई देते हुए उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके कार्यकाल की चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दी. अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी ने उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राजस्व वसूली सहित न्यायिक कार्यक्षेत्र में बनमनखी को सूबे के फलक पर पहचान दिलाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.मो इमरान ऐसे ही अधिकारी के रूप में यहां पहचान बनाई.

वही एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा कि तबादला तो सरकारी नौकरी का एक अभिन्न भाग है जिससे सभी को रूबरू होना ही पड़ता है.वहीं निवर्तमान डीसीएलआर मो इमरान ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले बनमनखी स्थानांतरण पर मैं निराश हुआ था, परंतु बनमनखी पदस्थापन की इस छोटी अवधि में जो प्यार और स्नेह यहां मिला वह सदा यादगार रहेगा. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभवों को बताते हुए कहा कि हमारे सहयोगियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जनता का प्यार एवं भरपूर सहयोग हमें मिला है. टीम वर्क से हमने कार्य किया और हर फैसले में मेधा का ख्याल रखा गया.

मेरी उपलब्धी में मेरे सहयोगियों की अहम् भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि अच्छी एवं सुखद स्मृति की अनुभूति लेकर मैं जा रहा हूँ. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कर रहे अंचल अधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने स्थानांतरण को जीवन का शाश्वत नियम बताते हुए कहा कि स्थानान्तरित हुए डीसीएलआर मो इमरान द्वारा जो मान, सम्मान, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन दिया गया वह अनुकरणीय है. वहीं निवर्तमान डीसीएलआर मो इमरान को मौजूद अधिकारीयों ने अंग-वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया.डीसीएलआर कार्यालय एवं अंचल कार्यालय कर्मियों द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया तथा अश्रुपूर्ण नयनों से ससम्मान विदा किया गया.

वहीं नव पदस्थापित डीसीएलआर रंजना भारती ने उपस्थित अधिकारी व कर्मियों का आभार करते हुए कहा कि हम सब मिलकर बनमनखी को आगे बढ़ाएंगे.इस मौके पर राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्र राज प्रकाश,बीएसओ स्वेता रानी सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए. समारोह में अनुमंडल के प्रधान लिपिक संजीव कुमार,संदीप कुमार,मिन्हाज अली,राजू झा,डीसीएलआर कार्यालय के प्रधान लिपिक पवन राय,संजीव कुमार भारती,भाष्कर आनंद,महेंद्र राम, राजस्व कर्मचारी सत्यनारायण सोरेन, मो एजाज, विवेकानंद सिंह, दुर्गा दत्त हेमरम,कार्यपालक सहायक विनोद कुमार, अंचल कार्यालय के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार,सुजीत कुमार,अंचल अमीन विवेक शर्मा,राजस्व कर्मचारी रमेश कुमार,अंबी कुमार राणा,अभिषेक कुमार,पत्रकार संघ अध्यक्ष सह अधिवक्ता सुनील कुमार सम्राट आदि मौजूद थे.