समर्थ समाज फाउंडेशन ने प्रतिभावान छात्रा को पहुँचाई आर्थिक मदद.

समर्थकों के समाज फाउंडेशन ने प्रतिभावान संगठन को पहुँचाई आर्थिक मदद की।

अंशु कुमार, जानकीनगर (पुड़िया): समर्थ समाज फाउंडेशन द्वारा आर्थिक तंगी से जूझ रहे ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट की मैट्रिक टाॅप छात्रावास पुजा कुमारी के इंटरमीडिएट की पढ़ाई खर्च उठाने का जिम्मा लिया है। रामपुर तिलक पंचायत स्थित महर्षि में उसी शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता संग्राम विषय को लेकर फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए क्विज करवाया गया और प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर एफएसएफ के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ने कहा कि समर्थ समाज फाउंडेशन द्वारा ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट के मैट्रिक टापर प्रतिभावान छात्रा पुजा कुमारी जो आर्थिक तंगी से जूझ रही थी, उनके इंटरमीडिएट की पढ़ाई में खर्च किया गया था। सचिव यशोधर्मा ने कहा कि आर्थिक तंगी से वैश्विक छात्रों को पढ़ाई से वंचित नहीं होना चाहिए, उन्हें प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर अवसर मिले ऐसा हमारा प्रयास है।
इस मौके पर एसएसएफ उपाध्याय केशव कुमार, कोर सदस्य प्रभात रंजन, रविश कुमार, विश्वजीत कुमार, असीम मुखर्जी, शिक्षक राजा कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।